मथुरा तलवारबाजी मे खिलाड़ियों ने किया ब्रज का नाम रोशन

तलवारबाजी स्टेट प्रतियोगिता में 2 गोल्ड और 4 सिल्वर 2 ब्राउन पदक मिले ब्रज को
Praveen Mishra
GLOBAL TIMES-7NEWS
Mathura
मथुरा। तलवारबाजी मे ब्रज के खिलाड़ियों ने प्रदेश में इस बार ऐतिहासिक स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश प्रतियोगिता में मथुरा के तलवारबाजो ने दो गोल्ड पदक तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक जीतकर के पूरी ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्राफी जीतकर ब्रज के नाम की है। आज यह सभी विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता जो नासिक में आयोजित की जा रही है उस में भाग लेने के लिए गए हैं। ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं तलवारबाजी के कोच पवन शर्मा और उमाशंकर ने बच्चों को आज रवाना किया। प्रदेश की तलवारबाजी प्रतियोगिता में मथुरा के सूरज एवं अक्षय ने गोल्ड पदक प्राप्त किया तथा पंकज सिंह नरेश और खिलाड़ी प्रिया ने रजत पदक प्राप्त किया तथा हित प्रताप एवम तुषार दोनों ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सबको नेशनल प्रतियोगिता में भी पदक हासिल कर ब्रज का नाम रोशन करना है।