उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

26 अप्रैल 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन ने मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में इण्टर एवं हाईस्कूल में पूरे प्रदेश में प्रथम दस में आने पर जनपद के प्रतिभावान् छात्रों को सरस्वती माता का प्रतीक चिन्ह, मेडल और 11 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्रतिभावान् छात्रों में आर्य भट्ट विद्या मन्दिर हाईस्कूल मंगलपुर के छात्र कुसाग्र पाण्डेय जिन्होंने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी तरह पंडित रामजी लाल इण्टर कालेज बनीपारा के बारहवीं के छात्र शुभ मिश्रा जिन्होंने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद के बारहवीं के छात्र अंकुश कुमार ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इण्टर कालेज असालतगंज के बारहवीं के छात्र हर्ष कुमार भारती ने 95.6 प्रतिशत प्राप्त किया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय इण्टर कालेज राजपुर के बारहवीं के छात्र विकास दीक्षित ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह सफलता आपकी जीवन की प्रथम सोपान है, अभी जीवन में और भी उपलब्धियां हासिल करनी है, महत्वाकांक्षी बने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें, आपकी सफलता में योगदान देने के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और जीवन में बड़ी से बड़ी उॅंचाईयां हासिल करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि आपकी इस सफलता में आपके साथ साथ आपके स्वजनों का भी महत्वपूर्ण योगदान है, मैं आपके साथ उन सभी को भी आपकी विशिष्ट सफलता के लिए बधाई देती हूॅ आप जीवन में आगे बढ़े और निरंतर उॅचाईयां छूऐ यहीं हमारी कामना है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि ने भी छात्रों को शुभकामनायें दी। इस मौके पर छात्राओं के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button