17 दिसम्बर 2022 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेंशनर दिवस मनाया जायेगा

प्रवीण मिश्रा
GLOBAL TIME’S -7NEWS
मथुरा 14 दिसंबर मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रतिवर्ष 17 दिसम्बर को एक बार पेंशनर दिवस पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित किये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। पेंशनर दिवस में जनपद के प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष भी प्रतिभाग करेंगे, ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्याऐं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की सुनवाई हो सके एवं उन पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सकें। इसी मद्दे नज़र
17 दिसम्बर 2022 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेंशनर दिवस मनाया जायेगा, जिसमें जनपद के सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयध्यक्ष एवं पेंशनर एसोशिएशन के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमे बैठक आयोजित कर एक कार्यशाला बनाई जाए जिसमें समस्याओं का निवारण करने के विकल्प को आगे बढ़ाया जाएगा





