मलासा विकासखंड में गूंजी शहनाई 58 जोड़ो ने सात फेरे लेकर थामा एक दूजे के हाथ

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
मलासा विकासखंड परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को समाज कल्याण अधिकारी की देखरेख व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की मौजूदगी में दो मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 58 जोड़ों का विवाह/निकाह संपन्न किया गया।इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया तथा नव दांपत्य की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।वहीं एक मामले में वर पक्ष के समारोह में शामिल न होने के चलते वधू पक्ष को काफी इंतजार के पश्चात बैरंग वापस लौटना पड़ा।गुरुवार को विकासखंड परिसर में समाज कल्याण अधिकारी मूलचंद्र की देखरेख व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दो मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 58 नवविवाहित जोड़ों का विवाह,निकाह रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया।कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया ।

तथा नव दांपत्य की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।उन्होंने नव दांपत्य जोड़ों से कहा कि वे परिवार से मिले संस्कार को दांपत्य जीवन में उतारें तथा माता,पिता,सास ससुर का सम्मान करें।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके के बेटियों के हाथ पीले कराने का कार्य कर रही है,किसी भी गरीब को बेटी की शादी के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने अथवा कर्ज लेने की जरूरत नहीं है।प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।वहीं एक जोड़े में वर पक्ष के समारोह में शामिल न होने के कारण वधू पक्ष को काफी इंतजार करना पड़ा।कैबिनेट मंत्री राकेश सचान में स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव को वर पक्ष को लाने के लिए भेजा।परंतु वर पक्ष के घर पर न मिलने के चलते प्रधान संघ अध्यक्ष को वापस लौटना पड़ा वहीं बधू पक्ष को काफी इंतजार करने के पश्चात बगैर हाथ पीले किए बैरंग वापस लौटना पड़ा।समाज कल्याण अधिकारी मूलचंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत दो मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 66 जोड़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।जिनमें से गुरुवार को कुल 58 जोड़ों का विवाह,निकाह सकुशल संपन्न कराया गया तथा आठ जोड़ों ने किन्हीं कारणों से विवाह समारोह में भाग नहीं लिया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है।जिसके तहत 35 हजार रुपए बधू के बैंक खाते में भेजा जायेगा।10 हजार रूपए का नवविवाहित जोड़ों को शादी का सामान प्रदान किया गया है।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,खंड विकास अधिकारी कुमारी संजू सिंह,खाद्य अधिकारी रुचि बाजपेई,दिव्यांग अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव,बाल विकास सुपरवाइजर विनय तिवारी,पंचायत सचिव मो जावेद, रवि शुक्ला,कृष्ण मोहन,सोनू पटेल,जिज्ञासु मिश्रा,अभय यादव,दीपक यादव,धीरू यादव,विपिन यादव,प्राची सचान,दीक्षा सचान,बोस्की शर्मा,प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव,ग्राम प्रधान वेद प्रकाश पांडेय,ग्राम प्रधान अनीता देवी,ग्राम प्रधान चंद्रशेखर द्विवेदी,प्रधान प्रतिनिधि बीरेन्द्र सिंह, प्रधान सहायक दीनानाथ सिंह,अखिलेश सिंह, पत्रकार शिव शंकर कानपुर देहात, पत्रकार बृजेंद्र तिवारी,ब्लाक रिपोर्टर शंकर सिंह सहित समस्त कर्मचारी व नवविवाहित जोड़े मौजूद रहे।