सोल्ड अमाउंट न देने का डीसीसी पर लगाया आरोप

फफूंद मॉयटी लायन्स के कप्तान व टीम ने लगाया आरोप
दिबियापुर में आईपीएल की तर्ज पर हुआ था टूर्नामेंट,फफूंद मॉयटी लायन्स टीम ने जीता था फाइनल
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
11जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
विगत वर्ष नवम्बर दिसम्बर में दिबियापुर में आईपीएल की तर्ज पर हुए दिबियापुर प्रीमियम लीग डीपीएल सीजन-टू का फाइनल जीतने वाली फफूंद मॉयटी लायंस की टीम के कप्तान राहुल राजपूत सहित पूरी टीम ने टूर्नामेंट कराने वाली दिवियापुर क्रिकेट क्लब(डीसीसी) पर नीलामी में बिके खिलाड़ियों का सोल्ड अमाउंट न देने का आरोप लगाया है।
टीम के कप्तान राहुल राजपूत ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि दिबियापुर में आईपीएल की तर्ज पर दिवियापुर क्रिकेट क्लब के द्वारा कराए गये डीपीएल सीजन-2 के ऑक्शन में 128 खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फफूंद मॉयटी लायन्स की टीम विजयी हुए थी जिसके बाद अबतक डीसीसी के द्वारा अबतक खिलाड़ियों का नीलामी का पैसा नहीं दिया गया है।उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि डीसीसी के डायरेक्टर सन्तोष कुमार व उप डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार ने 128 खिलाड़ियों के सोल्ड अमाउंट का लगभग 80 हजार रुपया यह कहकर गमन कर लिया है की खिलाड़ी 2 मिनट व पाँच मिनट लेट पहुँचे थे। जिस कारण उनका सोल्ड अमाउंट नहीं दिया जाएगा।जबकि डीसीसी के द्वारा बनाये गए नियमों की धज्जियां भी डीसीसी ने पूरे टूर्नामेंट में उड़ाई हैं। इस सम्बंध में जब डीसीसी के डायरेक्टर सन्तोष कुमार व उप डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि डीसीसी द्वारा बनाये गए नियम सुबह 9:45 व दोपहर 11:45 के बाद कोई खिलाड़ी ग्राउंड में आता है तो उसका सोल्ड अमाउंट नहीं दिया जाएगा जिसकी उपस्थिति मेरे पास मौजूद है और जो खिलाड़ी समय से आये हैं उनका सोल्ड अमाउंट अतिशीघ्र डीसीसी द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाएगा।जबकि कप्तान राहुल ने बताया कि डीपीएल में ऐसे भी खिलाड़ी खेले हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो इस सम्बंध में उपडायरेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि यह डीसीसी का इंटरनल मामला है।