अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यसमिति की बैठक

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
बलिया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यसमिति की बैठक अग्रवाल धर्मशाला सिनेमा रोड में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता श्री धनंजय सिंह चित्र महामंत्री काशी क्षेत्र वह स्वामी श्रद्धानंद महाराज जी का आगमन हुआ कार्यक्रम के प्रथम चरण में सनातन धर्म पर व्याख्यान व अतिथि सम्मान मैं नगर के गणमान्य नागरिक श्री सुनील परख प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री मंडल राधारमण अग्रवाल को प्रदीप रस्तोगी जिला अध्यक्ष बजरंग दल ने सम्मानित किया
मुख्य वक्ता धनंजय सिंह जनसंख्या वृद्धि कानून लागू करने पर जोर दिया
और कहा जनसंख्या विस्फोट लोकतंत्र और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है। कहा है कि नागरिकों को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ और आश्रय, जीवनयापन, शिक्षा का अधिकार है और जनसंख्या नियंत्रण के बगैर इन अधिकारों को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता क्या विधि कानून जल्द से जल्द लागू हो पर सरकार से अपील की गई
कार्यक्रम में प्रदीप रस्तोगी समान नागरिकता कानून पर बताया कि समान नागरिक संहिता पूरे देश के लिए एक कानून सुनिश्चित करेगी, जो सभी धार्मिक और आदिवासी समुदायों पर उनके व्यक्तिगत मामलों जैसे संपत्ति, विवाह, विरासत और गोद लेने आदि में लागू होगा। इसका मतलब यह है कि हिंदू विवाह अधिनियम (1955), हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम (1956) और मुस्लिम व्यक्तिगत कानून आवेदन अधिनियम (1937) जैसे धर्म पर आधारित मौजूदा व्यक्तिगत कानून तकनीकी रूप से भंग हो जाएंगे।
समान नागरिक संहिता एक पंथनिरपेक्ष कानून होता है जो सभी धर्मों के लोगों के लिए समान रूप से लागू होता है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से हर मजहब के लिए एक जैसा कानून आ जाएगा। यानी मुस्लिमों को भी तीन शादियां करने और पत्नी को महज तीन बार तलाक बोले देने से रिश्ता खत्म कर देने वाली परंपरा खत्म हो जाएगी। वर्तमान में देश हर धर्म के लोग इन मामलों का निपटारा अपने पर्सनल लॉ के अधीन करते हैं। फिलहाल मुस्लिम, ईसाई और पारसी समुदाय का पर्सनल लॉ है जबकि हिन्दू सिविल लॉ के तहत हिन्दू, सिख, जैन और बौद्ध आते हैं।
समान नागरिक संहिता लागू होने से भारत की महिलाओं की स्थिति में भी सुधार आएगा। कुछ धर्मों के पर्सनल लॉ में महिलाओं के अधिकार सीमित हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं का अपने पिता की संपत्ति पर अधिकार और गोद लेने जैसे मामलों में भी एक समान नियम लागू होंगे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बबलू पटना व महामंत्री रजनीश पांडे जी जिला उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया महामंत्री अरविंद ठाकुर सभी का आभार जताया मंच का संचालन सौरव मिश्रा ने किया व विशाल पांडेय अभिषेक गुपता रंजीत गुप्ता मनोज तिवारी राहुल सिंह टाइगर अवधेश चौबे संदीप गुप्ता अभिषेक पांडे विक्रांत सिंह रजनीश पाठक विष्णु कांत मिश्रा राम प्रकाश जयसवाल राजीव कमल विजय सुधीर गुप्ता पंकज कुमार गुप्ता सत्येंद्र गिरी पंकज सिंह ओमप्रकाश खरवार लक्ष्मण प्रसाद आदि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।