उत्तर प्रदेशलखनऊ
21 सितंबर को किसान दिवस विकास भवन सभागार में आयोजित
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया 20 सितंबर 2022– उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को शासन के निर्देश के क्रम में दिनांक 21 सितंबर 2022 को अपराहन 12 बजे से 2 बजे तक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागीय अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ-साथ विभागों में संचालित योजनाओं एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी से भी अवगत कराया जाएगा। अतः सभी कृषक बंधु दिनांक 21 सितंबर 2022 को अपराहन 12 बजे विकास भवन सभागार, ककोर में प्रतिभाग कर अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राप्त करें।