नकाबपोश लुटेरों ने श्रमिक को मारपीट कर मोबाइल नगदी छीनी

जीटी-7007 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
3 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना कस्बे के समीप नकाबपोश लगभग आधा दर्जन लुटेरों ने साइकिल से घर जा रहे श्रमिक को घेर कर मारपीट कर उसका मोबाइल 1100 रुपए नगदी व कागजात छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित श्रमिक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरायं भिखरा निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र सूबेदार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह बिधूना कस्बे में एक दुकान पर पल्लेदारी करता है। बीती देर शाम वह काम से छुट्टी पाकर साइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी बिधूना रामपुर- बामपुर रोड पर रैपिड ग्लोबल स्कूल के आगे मजार के पास घात लगाए खड़े लगभग आधा दर्जन नकाबपोश लुटेरों ने दौड़ कर उसे साइकिल से गिरा दिया और उसकी मारपीट कर उसका मोबाइल व पर्स में पड़े 1100 रुपए नगद आधार कार्ड आदि कागजात व उसकी पत्नी की दवाई आदि छीन ली और बाद में अछल्दा रोड की तरफ भाग गये। सोमवार को पीड़ित श्रमिक द्वारा दी गई शिकायत पर कोतवाल ललित कुमार ने जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।