उत्तर प्रदेशलखनऊ

गैंग के 05 सदस्यों को मय नाजायज असलहों व पिकअप कार के साथ पकडा

लूट व डकैती की योजना बनाते पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 नवंबर 2023

#औरैया।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश चौहान के नेतृत्व में गुरुवार 16 नवंबर 2023 को गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 05 व्यक्ति जो लूट की घटना को अंजाम देने के लिये ककुरिया गाँव को जाने वाले रोड पर पुलिया के पास बैठ कर योजना बना रहें है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दबिश देते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूट/डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया है। घटना का खुलासा पुलिस ने किया है।
पुलिस ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें ताजमोहम्मद पुत्र हारून निवासी मोहल्ला कसोढा वार्ड न0 14 थाना सटटी जनपद कानपुर देहात उम्र 22 वर्ष , सानू पुत्र दाउद निवासी मोहल्ला कसोढा वार्ड न0 14 थाना सटटी जनपद कानपुर देहात, उजहर पुत्र फईम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मोहल्ला कसोढा वार्ड न0 14 थाना सटटी जनपद कानपुर देहात, आशिफ पुत्र साविर निवासी मोहल्ला कसोढा वार्ड न0 14 थाना सटटी जनपद कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष व सोनू पुत्र हारून निवासी मोहल्ला कसोढा वार्ड न0 14 थाना सटटी जनपद कानपुर देहात उम्र 28 वर्ष को ककुरिया गाँव को जाने वाले रोड पर पुलिया के पास से समय करीब 01.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी से कुल 04 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद तथा 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 सरिया व एक अदद टार्च ,घटना में प्रयुक्त पिकअप गाडी नं0 यूपी 77 एटी 3856 व कुल रु0 730 बरामद किये गये। बरामद असलहों के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। पकडे गये अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तारी करने वाली थाना दिबियापुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान, उ0नि0 संदीप सिंह, उ0नि0 प्रदीप कुमार, अवस्थी उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 आकाश चाहर, का0 विशाल तंवर,का0 अनुज कुमार शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button