बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए चलाई जा रही हैं विभिन्न योजनाएं-डीएम

बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्रणसंकल्पित
जीटी-7, डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता न्यूज़ एडिटर मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ उत्तर प्रदेश।
10 अक्टूबर 2023
#औरैया।
सरकार बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिसके तहत बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, नारी सशक्तिकरण, बालिका मदद योजना आदि योजनाएं संचालित हो रही हैं।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उपरोक्त विचार डॉ० अनुराधा त्रिपाठी मेमोरियल बालिका महाविद्यालय खानपुर औरैया में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत 26 छात्राओं को टेबलेट वितरण करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि टैबलेट के माध्यम से छात्राएं अपने कोर्स के साथ-साथ नेट के माध्यम से उपयोगी विषयों की जानकारी प्राप्त कर दक्षता हासिल कर रोजगार संबंधित प्रतियोगिताओं में सफल होकर रोजगार प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़ी होने में सक्षम होंगी। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि आप सभी लोग कड़ी मेहनत करके लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ें जिसमें आपको सफलता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि आज बालक- बालिकाओं में कोई भेदभाव नहीं रहा है और बालिकाएं हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर बराबर की भागीदार बनते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जब आप सभी लोग अपना अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे की तैयारी करेगी तो मंजिल पाने में कोई कठिनाई नहीं होगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त अवसर पर उपायुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर, डिग्री कॉलेज प्राचार्य ममता पांडेय, इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रीति सहित छात्राएं व अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।