करवा चौथ को लेकर सीओ ने सुरक्षा की दृष्टि के साथ की बैठक

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
31 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
करवा चौथ पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से सीओ द्वारा अछल्दा थाना में दुकानदारों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर शांति सद्भाव के माहौल में त्यौहार मनाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतिशबाजी से सावधान रहने के साथ सड़कों पर जाम के हालात न बनने देने के निर्देश देने के साथ उनकी समस्याएं भी सुनी। सीओ अशोक कुमार सिंह द्वारा करवा चौथ धनतेरस दीपावली आदि त्योहारों पर अफवाहों से सावधान रहने के साथ हिलमिल कर त्यौहार मनाने और किसी भी कीमत पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आतिशबाजी ना चलाने की भी लोगों से अपील की। बाद में सीओ ने कस्बे के बाजार में जाकर भी दुकानदारों से सुरक्षा के संबंध में वार्ता की। मौके पर वरिष्ठ उपरीक्षक शंभू नाथ, उप निरीक्षक बृजेश भार्गव, उप निरीक्षक रमाशंकर, कस्बा प्रभारी अवधेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, रिंटू, शशांक त्रिपाठी सुभाष यादव फिरोज खान, जितेंद्र यादव आदि प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।