उत्तर प्रदेशलखनऊ

इटावा महोत्सव एवं नुमाइश प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा- इटावा महोत्सव एवं नुमाइश प्रदर्शनी 2022 का उदघाटन डीएम इटावा अवनीश राय द्वारा किया गया।

उदघाटन के दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए अब यह प्रदर्शनी लगभग एक महीने से ज्यादा चलेगी। और जनता जनार्दन इसे त्यौहार का उत्सव में मनाएगी।
इस प्रदर्शनी कार्यक्रम के कमेटी अध्यक्ष जिला अधिकारी इटावा अवनीश राय एवं सेक्रेटरी एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह तथा नुमाइश कमेटी के पदाधिकारियों समेत जिला युवा सलाहकार समित सदस्य इटावा/भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा, स्वतंत्र सेनानी सभा के आकाशदीप जैन व्यापारी नेता आलोक दिक्षित, बेटी बचाओ की संयोजिका डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉ कुश चतुर्वेदी, पत्रकार रानू दीक्षित, अमित मिश्रा, प्रखर गौड, सहित कई प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button