लखनऊ

स्कूली बच्चों की वैन व ट्रक में आमने-सामने टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, बच्चे घायल

इमरान अहमद सिद्दीकी, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

मंडावर, बिजनौर ।

थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास एक ट्रक और मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर की स्कूली बच्चों की बन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के पर परखचे उड़ गए स्कूली वैन का ड्राइवर मनोज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वेन के अंदर 19 स्कूली बच्चे थे जो मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर में आ रहे थे सभी बच्चे घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल बिजनौर में इमरजेंसी में भरती है और डॉक्टर उनका इलाज करने में जुड़े हुए हैं स्कूली टीचर का कहना है कि आज कोहरा इतना अधिक था के सामने का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जब हमारी स्कूली वैन रानीपुर के सामने आई तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ मौके पर सब बच्चों के परिजन पहुंच गए हैं और उनको आनंद आनंद में मंडावर पुलिस अपनी सरकारी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंची जहां बच्चों का इलाज चल रहा है मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी वह पुलिस अधीक्षक ने घायल बच्चों से उनका हाल-चाल पूछ कर सभी बच्चों को जिला अस्पताल से अच्छा इलाज करने के आदेश दिए और बताया कि स्कूल प्रशासन की अगर जो इसमें कहीं भी लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button