उत्तर प्रदेशलखनऊ

अगले तीन दिन बारिश की संभावना, प्रशासन से एडवाइजरी जारी।

GT–7
007
News Network
Anoop gaur
Kanpur dehat

कानपुर देहात

29 मार्च 2023

जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश व मौसम विभाग से प्राप्त अलर्ट की सूचना अनुसार कल दिनांक 30 मार्च 2023 से 01 अप्रैल 2023 तक जनपद में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने भारी बारिश की संभावना व मौसम बिगड़ने की पूर्व सूचना के चलते सभी जनसामान्य सुरक्षा हेतु मौसम की रेडियो अथवा टी०वी० के माध्यम से जानकारी लेते रहें, वर्षा के दौरान घर से बाहर न जायें, विद्युत तार के नीचे तथा विद्युत पोल के समीप न खडें हो, अपनें पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, वर्षा के दौरान अपनें फसलों का न काटें, खेतो से काटे गये फसलों को सुरक्षित स्थान पर ढ़ककर रखें, ऊंचे पेडों के नीचे शरण न लें, आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी एप व अन्य मौसम संबंधित जानकारी हेतु सचेत एप को भी डाउनलोड करें व प्रयोग नियमित करें। यह जानकारी जनहित में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा जारी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button