कायनात इंटरनेशनल स्कूल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम महिलाओं को किया गया जागरुक।

GT70011
हरदोई।
लखनऊ से आई 1090 टीम ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिला हरदोई नगर पंचायत गोपामऊ के कायनात इटरनेशनल स्कूल मे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के आयोजन मे महिलाओ को विशेष रूप से जानकारी दी। । महिला थानाध्यक्ष राम सुखारी सिंह ने कहा कि महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है जिससे आने वाले समय मे महिलाएं जागरुक व शक्तिशाली बन सकती है। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तीकरण है। लखनऊ की 1090 टीम ने बारी-बारी से उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुये कहा कि कोई अन्जान नम्बर से परेशान कर रहा है तो वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा 112 पर सूचना दी जा सकती है सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है सम्बन्धित प्रताणित करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नंबर का दुरुपयोग न करें। थाना अध्यक्ष टडियावं नित्यानन्द सिंह ने बताया कि थाने में महिला हेल्पडस्क बनी हुई है किसी महिला को अपनी समस्याओ को बिना झिझक के बता सकती है या प्रार्थना पत्र दे सकती हैं।

सिलाई सेन्टर संचालक गुलाब जहां ने महिलाओं से कहा कि घरेलू हिंसा व अपने ऊपर गलत तरीके से हो रहे अत्याचार के प्रति खामोश न रहें अपनी बात कहने में सक्षम बने संकोच न करें। पुरुषों में शोयब खान से दिलाई गई शपथ में कहा गया कि किसी महिला पर अत्याचार होते देखेंगे तो तुरंत 112 पर सूचना देंगे। विद्यालय की ओर से अधिकारियों को सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर टीम 1090 लखनऊ के राहुल कुमार, अखिलेश कुमार, आकाश अवस्थी, मोहम्मद युसुफ महिला आरक्षी, दरोगा उदभान सिंह प्रबन्धक अनस फारूकी, हस्सान फारूकी, रामवीर सिंह यादव, , लईक अंसारी सहित महिलाये उपस्थित रही।






