मा. न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखा रही खागा पुलिस

… गरीब के आशियाने का ताला तोड़कर लाखो का माल किया पार
… माननीय न्यायालय मे मुकदमा विचाराधीन है घर का मामला
… एसपी से खागा पुलिस की करेंगे शिकायत
Abhay Pandey
Khaga tahsil
Global times 7news network fatehpur
खागा पुलिस गरीबों के मकान मे कब्जा दिलाने का ठेका ले लिया है। नये साल के दिन लोग नववर्ष का जश्न मना रहे थे। उधर हल्का एसआई पुलिस बल के साथ मंडवा तालाब स्थित गरीब के आशियाने का ताला तोड़वाकर जबरन कब्जा कराने मे जुटे रहे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो गंभीर धाराओं मे मुकदमा लिख जेल भेजने की धमकी दी है। पीड़ित गरीब परिवार पुलिसिया अत्याचार से दहशत मे है। वह न्याय पाने की आस मे दर दर भटक रहा है।
खागा थाना क्षेत्र के मण्डवा तालाब निवासी शबीना बानो पत्नी इम्तेयाज ने प्रार्थना पत्र मे बताया कि एक जनवरी को पुलिस परिवार को थाने ले आई और विपक्षी को पुलिस ने संरक्षण देकर घर का ताला तोड़वाकर कीमती सामान, जेवर व नगदी गायब करवा दिया है। विपक्षी पीड़िता के घर मे कब्जा करना चाहता है। जब कि घर से सम्बंधित मामला माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है। इसके बावजूद हल्का एसआई पुलिस बल के साथ पूरे परिवार को थाने लेकर आ गये उधर विपक्षी को संरक्षण देकर मकान का ताला तोड़वाकर रखा पूरा सामान जेवर व नगदी उठा ले गये। पीड़िता के परिवार को गंभीर धाराओं मे फंसाने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है माननीय न्यायालय के निर्णय के बाद ही मकान मे हस्तक्षेप पुलिस द्वारा किया जाए। बताया कि 16 वर्षों से मकान मे कब्जा है। लेकिन पुलिस द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है।