उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रधान और सचिवों के उत्पीड़न से परेशान पंचायत सहायकों ने किया जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
जिला संवाददाता गौरव रावत

अलीगढ़ के जिला कलेक्ट्रेट में अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सहायको ने दिया एसीएम प्रथम मोहम्मद अमान को ज्ञापन। जानकारी देते पंचायत सहायक वर्षा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन पंचायत सहायक के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता है। परंतु ब्लॉक स्तर ग्राम पंचायत स्तर ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, अन्य कर्मचारियों द्वारा पंचायत सहायकों का उत्पीड़न और शोषण किया जा रहा है। इसलिए नोकरी छोड़ने व प्रधान लोगों की गाली, मार खाते हैं।निम्न बिंदुओं पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, स्तर पर हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पंचायत सहायकों को इसलिए आपको हम अवगत कराना चाहते हैं .

कि हमारी पीड़ा को समझते हुए समाधान करने का प्रयास करें। पंचायत सहायकों को समय से मानदेय नहीं मिलता है कभी-कभी 6 महीने कभी 4 महीने तो कभी 3 महीने तक मानदेय नहीं देते हैं, प्रधान देते भी है तो पहले खुशामत कराते है पंचायत सहायकों से महोदय जी से निवेदन है की प्रत्येक महीने की तारीख को मानदेय दिलाने की कृपा करें। सीधा पंचायत सहायकों से मानदेय के बारे में फीडबेक लिया जाया जिससे।प्रधान और सचिव के द्वारा जबरन बाजी और मानसिक प्रतारणा देते हुये पद से पंचायत सहायक को हटाया जा रहा है इसके लिए उचित कार्यवाही की जाए। पंचायत सहायकों का सचिवालय पर बैठने का समय व लंच का समय कार्य क्षेत्र का समय किया है.सभी बिन्दुओं पर अलग अलग समय निर्धारित करें क्योंकि कार्य क्षेत्र में सर्वे या अन्य काम करते है तो सचिवालय को बंद करना पड़ता है जिससे प्रधान और सचिव सचिवालय को बंद देख कर कार्यवाही कर देते है की आप कार्य में रूचि नहीं ले रहे है और सचिवालय बंद है सचिवलय पर नहीं रहते है। ग्रामपंचायत सचिवों को संचालन के लिए समस्त अभिलेख दस्तवेज रिकॉर्ड नहीं होने के कारण पंचायत से आज भी कोई कार्य नहीं होता है, इसलिए ग्राम पंचायत के लाभार्थी परेशान होते हैं। प्रधान सचिव अपने घर रख कर अपनी मनमानी करते हैं और पैसे लेकर कार्य करते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button