उत्तर प्रदेश

सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

निराश्रित पशु क्षेत्र में लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
19 जुलाई 2023

#फफूँद,औरैया।

मंगलवार की रात को भाग्यनगर के पास सांड की टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते चलें निराश्रित पशु क्षेत्र में लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं, लेकिन इनसे निजात दिलाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है।मोहल्ला तरीन फफूँद निवासी बबलू पुत्र शारिक उम्र 20 वर्ष दिबियापुर मे एसी मरम्मत का काम करता है। जो मंगलवार की रात दिबियापुर से फफूँद अपने घर लौट रहा था। फफूँद लौटने के दौरान भाग्यनगर के पास निराश्रित सांड से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे गंभीर चोट लग जाने के कारण घायल हो गया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनो ने घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button