कस्बा सिकंदरा में ईद उल जुहा की नमाज तहसील सिकंदरा प्रशासन की देखरेख में ईदगाह में संपन्न।

ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
29 जून 2023
सिकंदरा
नमाज अदा करने के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क दिखा।
अचानक रिमझिम बारिश ने मुस्लिम भाइयों का त्यौहार किया फीका।
सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा में आज हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-जुहा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद अदा की इस अवसर पर सिकंदरा तहसील प्रशासन काफी चौकन्ना दिखा। प्राप्त खबरों के अनुसार मौसम की बेरुखी के कारण कस्बा सिकंदरा के हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में जाकर पुलिस प्रशासन की देखरेख में नमाज अदा करने के बाद ईद-उल-जुहा के त्यौहार पर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद अदा की इसी प्रकार अशोकनगर के बाबा मस्जिद में सैकड़ों की तादात में मुस्लिम भाइयों ने एकजुट होकर नमाज अदा कर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से परवेज आलम, मोहम्मद कलाम, रज्जाक कुरैशी,अनीश, अकरम पठान, बबलू, बाबा फारुकी, जवारुउल हक सहित सैकड़ों मुस्लिम भाई मौजूद दिखें।