उत्तर प्रदेशलखनऊ

सौ शैय्या अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया 28 नवम्बर। आज सोमवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर 4 यूपी एनसीसी बटालियन इटावा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सौ शैय्या अस्पताल चिचौली में किया गया। इस अवसर पर कैडेट को संबोधित करते हुए 5/4 एनसीसी कम्पनी तिलक महाविद्यालय के कम्पनी कमांडर लेफ्टिनेंट अंशुल दुबे ने बताया कि रक्तदान करने के बाद शरीर पुनः नए रक्त का निर्माण कर लेता है, साथ ही जरूरतमंद के जीवन को बचाने में भी इसका उपयोग होता है अतः समय समय पर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना के एन सी सी अधिकारी ने कैडेट को रक्तदान के लिए प्रेरित हुए इसे समाज के लिए आवश्यक बताया।कार्यक्रम का आयोजन सफल बनाने में सूबेदार केहर सिंह, सूबेदार मान बहादुर थापा, हवलदार देवेंद्र प्रताप सिंह का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। लेफ्टिनेंट अंशुल दुबे, फर्स्ट अफसर गौरव कुमार गुप्ता, सीनियर अंडर अफसर दीक्षा सिंह अंडर अफसर वैभव पांडेय समेत 40 से अधिक कैडेट ने रक्तदान कर देशभक्ति की मिशाल पेश की। सभी रक्तदाताओं को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कुलदीप कुमार यादव द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 रवि कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को एन सी सी दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button