प्रेस क्लब अध्यक्ष का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया

ग्लोबल टाइम्स 7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। कस्बा फफूंँद में गत दिवस प्रेस क्लब अध्यक्ष शशांक गुप्ता पत्रकार का जन्मदिन कई जगह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम भाजपा नेता कुलदीप दुबे के प्रतिष्ठान में केक काट कर मानाया। इस मौके पर नगर के सम्भान्त नागरिक मौजूद रहे। दूसरा जन्मदिन नगर के ब्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने अपने प्रीतिष्ठान पर केक काट कर मनाया। तीसरा जगह चमनगंज नई बस्ती निवासी डॉ0 हिमांशु ने अपने प्रतिष्ठान पर धूमधाम से मनाया और सभी आये हुये लोगो को सहभोज भी कराया। इस मौके पर भाजपा नेता कुलदीप दुबे, बब्लू अगिनोत्री, आशीष पोरवाल (गुरुजी), सभासद प्रबल शर्मा, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शशांक मिश्रा, सपा नेता सौरभ यादव, लल्लू ठाकुर, पत्रकार महेंद्र दुबे, असलम खान, प्रदीप कुमार, सिराजुद्दीन मुन्ना, ऋषि मिश्रा, शब्बीर कुरैशी, गोलु मिश्रा, विमल पांडेय, रेनू गुप्ता, आकाश उर्फ अक्की, ओम कैलाश राजपूत, अनुज कुशवाहा, आकाश बाबू, सुभाषचंद्र, सहित कई लोग मौजूद रहे।