उत्तर प्रदेशलखनऊ
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शव की शिनाख्त नहीं !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
राम प्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला गणेश रेलवे फाटक के पास ट्रेन की पटरी पर एक का शव बरामद हुआ है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर शिनाख्त का प्रयास किया परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नगला गणेश फाटक के पास रेलवे पटरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। तत्काल उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। शव के शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई। मृतक लाल रंग की जैकेट और नीली जींस पहने हुए हैं। मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।