तेज रफ्तार स्कूली वैन बंबे में पलटी बड़ा हादसा टला

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना -हादसा होते है क्षेत्र में मच गया हड़कप, आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने वैन में फंसे बच्चों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला , बच्चों के परिजनों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो वह रोते बिलखते हुए घटना स्थल पहुंचे । जहां उन्होंने देखा 4 से 5 बच्चें घायल है आनन फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सरकारी अस्पताल व निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए , जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे की जानकारी देते हुए ग्रामीण ने बताया बैन पलटने से कुल 4 से 5 बच्चे घायल हुए घायल, ड्राइवर फ़ोन चला रहा था और वैन तेज रफ्तार में थी इस कारण यह वैन अनियंत्रित होकर बंबे में जाकर पलट गई ।
घायल बच्चें ने बताया हम सभी सुबह करीब 07 बजे 15 बच्चें वैन में बैठकर स्कूल जा रहे थे तभी ड्राइवर भईया फ़ोन चला रहा थे जिसके कारण वैन पलट गई ।
आपको बता दे ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों से पुछताछ कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है । एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है । यह हादसा भरथना क्षेत्र में पाली खुर्द के बरूआ भट्टे के पास हुआ है ।






