उत्तर प्रदेशलखनऊ
मेथी टीकुर नाहर के पास अज्ञात पुरुष का मिला शव शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव थाना माखी जनपद
आजदिनांक22/05/2023 को डायल 112 पर शारदा नहर में सफीपुर तरफ से शव के बहकर आने की सूचना पर थाना माखी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को मेथी टीकुर नहर पुल के पास किनारे लेकर कब्जे में लिया गया।शव अज्ञात पुरुष उम्र करीब 65 वर्ष,आस पास मौजूद लोगों के माध्यम से शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया, सफलता नही मिली।फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को बॉडी बैग में रखकर जिला अस्पताल उन्नाव स्थित मोर्चरी भिजवाया गया।बाद शिनाख्त पोस्टमॉर्टम सहित अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जाएगी।शांति व्यवस्था संबन्धी कोई समस्या नही है।*