लखनऊ
योगी सरकार के सख्त आदेशों को पलीता लगाने मे जुटा उदेतपुर बिजली विभाग ! Chaubeypur
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर
चौबेपुर के उदेतपुर के सबस्टेशन का बहुत बुरा हाल ।बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की बजह से ग्रामीण इलाको मे दिन मे 3से4घंटे बिजली दी जा रही हैं और रात मे भगवान के सहारे
बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बनाते है। फाल्ट का बहाना फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी योगी सरकार के सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ाने मैं जुटा। ग्रामीण क्षेत्रों मे 18घंटे बिजली सप्लाई का आदेश रहा सिर्फ कागजों तक सीमित। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अघोषित बिजली कटौती की समस्या का निदान कराने मे हुये नाकाम। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की जा रही अघोषित कटौती के प्रति चौबेपुर विकासखंड ग्राम पंचायत विशुनपुर की जनता मे भारी रोष व्याप्त है।