उत्तर प्रदेशलखनऊ

परसपुर से भौरीगंज मार्ग को गड्ढा मुक्त करता हुआ पीडब्ल्यूडी


युद्ध स्तर पर हो रहा गड्ढा मुक्त का प्रयास !
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश


आपको बता दें यह मार्ग देवीपाटन मंडल गोण्डा में परसपुर ब्लाक में है, यह काफी पुराना मार्ग है, जो आये दिन रिपेयरिंग के सहारे चल रहा है,
इस मार्ग की विशेषता यह है, की यह कई महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ती है, जैसे की भौरीगंज सरयू नदी जँहा श्रद्धालुओं द्वरा जल भरकर नंगे पाँव चल कर बाबा दुखहरण नाथ को जलाअभिषेक करते हैं।


दूसरा यही मार्ग तुलसीदास के जन्मस्थली तक ले जाता है!
तीसरा महत्व यही मार्ग बारह भगवान सूकर छेत्र पसका संगम तट तक पहुंचता है!
तीसरा महत्व !
अगर लखनऊ जाने के लिये परसपुर से करनैलगंज के बीच मे कोई बाधा उत्पन्न होती है , तो इसी मार्ग को बाईपास के रूप में इस्तेमाल कर लखनऊ हाइबे तक पहुंचा जाता है!
आज सूत्रों द्वारा सूचना मिली है, मुख्यमंत्री द्वरा हुए आदेश उत्तर प्रदेश गड्ढा मुक्त अभियान को अंजाम दे रहे पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा हर सम्भव गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।
युद्व स्तर पर दिन रात काम चल रहा है,

गड्ढा मुक्त अभियान का मटेरियल

इसकी थोड़ी सी बानगी आज परसपुर से भौरीगंज जैसे महत्वपूर्ण मार्ग पर भी देखने को मिली जहां डामर रोड को गिट्टी पत्थर को छोड़कर सीधा मिट्टी से ही गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।
अब देखना यह है, की महत्वपूर्ण पदों पर बैठे पदाधिकारीयों द्वरा इस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाती है!
सवाल यह है, की ऐसे महत्वपूर्ण सड़कों पर आखिर सरकार द्वारा ध्यान कब दिया जाएगा, , आखिर कब होगा कायाकल्प ,
क्या सरकार ऐसे मार्ग को नजरअंदाज कर विभाग को लूटने का मौका दे रही है,, यह महत्वपूर्ण प्रश्न है!………संजय सिंह!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button