एच टी विधुत लाइन से चिपककर बंदर हुआ घायल।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी/ औरैया
सहार ब्लॉक के कस्वा कंचौसी बाजार सेंट्रल बैंक के सामने अम्बेडकर कॉलोनी में मोहनलाल के दरबाजे गढ़ा विधुत पोल कई महीनों से यमराज का रूप धारण किये हुए है। इस पोल से चिपककर कई बंदर ओर पक्षी स्वर्गलोक सिधार चुके हैं। आम जनता के लिए भी यह पोल कभी भी जान लेवा हो सकता है। मालुम हो कि पोल के ऊपर तार बिल्कुल जर्जर ओर खुले हुए है और इसी की चपेट में आकर बन्दर बुरी तरह घायल होकर तड़प तड़प कर मर जाते है। अम्बेडकर कॉलोनी में रहने बालों का कहना है कि कई बार विधुत विभाग मे शिकायत करने के बाबजूद भी विधुत लाइन के जर्जर तारों को नही बदला गया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार विधूना को भी अवगत कराया गया लेकिन घायल पड़े बंदर को कोई देखने तक नही आया। विधुत विभाग के जे ई को भी सूचना दी गई लेकिन अभीतक कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल तक नही आया। कस्वे के लोगो का कहना है कि यदि शीघ्र ही इन जर्जर तारों को नही बदला गया तो कभी भी कोई मानवीय घटना घटित हो सकती है।






