उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुझे आप जैसा बनना है !

ग्लोबल टाइम्स-7-007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ

कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात मे
नियमित जनसुनवाई के दौरान एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष है पुलिस कार्यालय माती कानपुर देहात पर आया और मौजूद पुलिसकर्मियों से कहने लगा कि मुझे पुलिस के सबसे बडे अधिकारी से मिलना है, इस पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा पूछा गया कि क्या समस्या है आपकी, तब बच्चे ने कहा कि मुझे भी उनके जैसा पुलिस का बडा अधिकारी बनना है। इस पर पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चे को सहज स्वागत कर जलपान करा बैठाया गया,और कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे श्री बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात को अवगत कराया गया कि एक बच्चा आपसे मिलना चाहता है। तब पुलिस अधीक्षक द्वारा उस बच्चे को कार्यालय में बुलाया गया, बच्चा महोदय से मिलने को इतना उत्सुक था कि वह अपने खेत से पुलिस अधीक्षक को देने के लिये चने के पौधे ले आया। उसके इस बालसुलभ आचरण को देखकर मौजदू सभी पुलिसकर्मी और फरियादी मुस्कुराने लगें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चे को एक बुके देकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाई गयी। पुलिस अधीक्षक ने बच्चे से पूछा कि आपको क्यों बडा पुलिस अधिकारी बनना है इस पर बच्चे ने कहा कि मैं भी आपके जैसा बडा अधिकारी बनकर देश की सेवा करूंगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चे को लगन से नियमित रूप से कडी मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया व आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।*

Global Times 7

Related Articles

Back to top button