शिक्षकों के सम्मान लिए किसी भी हद तक जाएगा यूटा !

संगठन के पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई आगामी सत्र की संगठनात्मक कार्ययोजना
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 मार्च 2023
औरैया। शिक्षकों के सम्मान व स्वाभिमान की वापिसी के लिए चिंतित शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जनपदीय समीक्षा बैठक दिबियापुर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए यूटा के जिला महामंत्री विनय कुमार वर्मा ने संगठन के पिछले एक वर्ष के कार्य प्रगति का ब्यौरा सदन में रखा।तत्पश्चात जनपद के समस्त सात ब्लॉक के अध्यक्षों ने बारी-बारी से अपने अपने ब्लॉक के सदस्यों की संख्या का विवरण, गत सत्र में शिक्षक हित में टीम के किये गए प्रयासों का विस्तृत लेखा-जोखा बताया। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता ने जनपदीय कार्यसमिति के समक्ष आये शैक्षिक विषयों पर संगठन द्वारा किये गये संघर्ष की जानकारी दी तथा पदाधिकारियों की निरंतर कार्यशीलता के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूटा के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने बताया कि ब्लॉक के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के लंबित वेतन एरियर के भुगतान में विभागीय कार्यालय कर्मियों की मनमानी की शिकायत की है जिसको लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल सर्वप्रथम जनपद के विभागीय मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन देगा,उसके बावजूद भी शिक्षकों के एरियर की फ़ाइल बीईओ कार्यालयों में लंबित रहती हैं अथवा लेखाधिकारी कार्यालय से अनावश्यक आपत्ति लगाकर वापिस की जाती हैं तो संगठन जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत करेगा और निर्णायक आंदोलन करेगा। इस दौरान बैठक में पधारे यूटा के कानपुर मण्डल के अध्यक्ष नीरज राजपूत ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर से सम्बंधित पत्रावलियों से जानबूझकर कागज गायब कर दिए जाते हैं, और फिर उसी प्रपत्र की कमी दर्शाकर फ़ाइल वापस कर दी जाती हैं। उन्होंने जनपद के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपनी एरियर से सम्बंधित पत्रावली और उसमें संलग्न प्रपत्रों के विवरण की रिसीविंग अवश्य लें। ततपश्चात उनकी फ़ाइल से प्रपत्र गायब हों तो उसकी जानकारी बीएसए और यूटा के पदाधिकारियों को दें।
बैठक में यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के सम्मान व स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए यूटा किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अथवा भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारियों के बहकावे में आकर किसी भी शिक्षक का विभागीय उत्पीड़न किया जाता है तो यूटा ईंट का जबाव पत्थर से देगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया, कि जनपद में ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर मासिक बैठक अवश्य की जाएं। इसके अतिरिक्त शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित आये प्रार्थनापत्रों का विवरण व उनपर टीम द्वारा किये गये प्रयास की यथास्थिति रजिस्टर में अवश्य दर्ज हो। बैठक में उपस्थित समस्त ब्लॉक व जनपदीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उनकी सहमति से आगामी सत्र की संगठनात्मक कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक नेता केके शर्मा ने यूटा औरैया की संघर्षशील टीम का उत्साहवर्धन किया।बैठक में प्रमुख रूप से शशिकांत गौतम, नेत्रपाल सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र अंबेडकर, प्रशांत लोहिया, मुहीत सिद्दीकी, मनोज राठौर, राहुल यादव, प्रवीण त्रिपाठी, शरद कुमार, दीपक गुप्ता, अवनीश राजपूत, आशीष त्रिपाठी, मुर्शीद सिद्दीकी, ओमकार गौतम, वरुण कुमार, महेश शर्मा, नरेंद्र कुशवाहा ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पीयूष पोरवाल, कुलदीप, विजय वर्मा, आदित्य गुप्ता, प्रशान्त चतुर्वेदी, रविकांत, अनुज कुशवाह, प्रिंस पोरवाल, मयंक शाक्य, दिव्यकान्त, राघवराम, हेमंत, आशुतोष, विनोद राजपूत, भानु प्रकाश, अंकित बाबू, अमित गुप्ता आदि रहे।