बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर या सुंदरकांड पाठ का आयोजन

बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर या सुंदरकांड पाठ का आयोजन
रिपोर्ट विकास अवस्थी
हैड क्वॉर्टर
ककोर
ब्लॉक भाग्यनगर की बूढ़ादाना ग्राम पंचायत में आज बाल्मीकि जयंती के पावन पर्व पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सुंदरकांड पाठ आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बाद में सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान मोहित सिंह तथा,शिवम सिंह तोमर,ऋषभ सिंह सिकरवार, रानू ठाकुर, मोनू तोमर, प्रबल प्रताप सिंह,सचिन, अंशू दुबे, रिशु दुबे, शेरू तिवारी,रवि तोमर,शेलेंद्र तोमर,राज बहादुर सिंह तोमर,राधे श्याम परिहार,निर्मल तोमर,विकाश तोमर भगत जी,गोपाल शर्मा, प्राग सिंह तोमर,राम जी त्रिवेदी, अभिषेक ठाकुर,छोटे शुक्ला,राज पाल राजपूत,राम अवतार निषाद,छोटे लाल तिवारी, लालू सिकरवार,लालू जादौन आदि ने सहयोग किया।