खाद की 47दुकानो पर छापा 8को कारण बताओ नोटिस दो से बिक़ी प़तिकार पत्र वापस

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर संयुक्त टीम द्वारा कुल 47 छापे डालकर 23 उर्वरक नमूने, 02 प्रतिष्ठानो के उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया एवं 08 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
अपर मुख्य सचिव कृषि उ0प्र0 शासन के रेडियोग्राम के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उर्वरकों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक को उपलब्ध कराने एवं कृषकों में वितरण कराने के लिए जनपद में पांच संयुक्त टीमें गठित कर उनकों तहसील आवंटित कर उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डाले गये। जनपद में कुल 47 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 23 नमूने ग्रहित किये गये, 02 उर्वरक प्रतिष्ठानों के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये एवं 08 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य कानपुर देहात के द्वारा तहसील अकबरपुर में छापे की कार्यवाही की गयी। जिसमें कुशवाहा खाद भण्डार रायपुर तथा अनुज खाद भण्डार रायपुर को अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण, उक्त प्रतिष्ठानांे का उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया। कुशवाहा खाद भण्डार रायपुर, सिंह खाद भण्डार रनियां तथा विंध्यवासिनी ट्रेडर्स रनियां,राम खाद भण्डार सरवनखेडा, मां भगवती खाद भण्डार मोहाना से उर्वरक के कुल 10 नमूने ग्रहित किये गये। विंध्यवासिनी ट्रेडर्स रनियां के अभिलेख अपूर्ण होने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उप कृषि निदेशक एवं जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा तहसील भोगनीपुर एवं सिकन्दरा में 09 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 03 उर्वरक नमूना ग्रहित किये गये एवं 04 उर्वरक प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा तहसील रसूलाबाद में 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 03 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं निबन्धन सहकारिता कानपुर देहात के द्वारा तहसील मैथा में 12 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 04 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये एवं 02 उर्वरक प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा तहसील डेरापुर में 08 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 03 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 01 उर्वरक प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।





