पालिकाध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

सफाई कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फोटो-वार्ड पांच में जायजा लेते पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 अक्टूबर 2023
#औरैया।
स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार वार्ड टू वार्ड चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण कर कर्मचारियों को साफ सफाई में गति लाने के लिए निर्देशित किया।
नगर पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने वार्ड पांच पढ़ींन दरवाजा में सभासद एवं अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे और गली-गली घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वार्ड में मौजूद लोगों ने अपनी समस्याओं को नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि उनका लक्ष्य औरैया नगर को गंदगी मुक्त बनाना है, यदि नगर साफ रहेगा, तो रोग कोसो दूर रहेगा, उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि वह कूड़ा करकट इधर-उधर ना फेके और निश्चित स्थान पर ही डाले, सभी के सहयोग से औरैया नगर को साफ व सुंदर बनाया जा सकेगा। इस मौके पर वार्ड पांच पढीन दरवाजा के सभासद राजवीर मौजूद रहे।