उत्तर प्रदेशलखनऊ
सेवा पखवाड़ा मे नि:शुल्क दवाई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया।. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़ा पर रविवार को स्वास्थ्य शिविर का विधानसभा क्षेत्र बेल्थरा रोड के भाजपा नेता छट्ठू राम ने नवजात को ड्राप पिलाकर उद्घाटन किया. उन्होंने ने इस मौके पर कहा कि देश की जनता जनार्दन की सेवा दिन रात एक करके जिस तरह से मोदी जी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है विश्व समुदाय मे प्रशंसक बने हुए हैं. कोरोना काल से युद्ध स्तर पर निपटते हुए नि:शुल्क दवा करने मे निपुणता से कारगर रहे भारत आज दुनिया मे अग्रणी कतार मे है. मोदी मिशन पर चलकर हम नागरिकों की अच्छी सेवा करते रहें ताकि हमारा देश सर्वश्रेष्ठ तरक्की करता रहे. इस मौके पर आलोक शुक्ला, अरविन्द सिंह, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, फतेह सिंह, लाल बहादूर सिंह आदि रहे.