उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने मैथा तहसील का किया निरीक्षण, लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य मेले का लिया जायजा, दिए निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
18 सितंबर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन ने मैथा तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड रूम में पत्रावलियों को बदहाल स्थिति में देखने के बाद रजिस्ट्रार कानूनगो को नसीहत देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रूप से रखें। निष्प्रयोज्य व कालातीत पत्रावलियों का निस्तारण कराकर कक्ष की व्यापक रूप से सफाई कराएं। उन्होंने दैवीय आपदा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सत्यापन कार्य, वसूली आदि लंबित प्रकरणों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि दीमक रोधी व नमीं रोधी रसायनों का छिड़काव कराएं। तहसील परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, शौचालयों को साफ कराकर उपयोग के लिए बनाने का निर्देश दिए,
तहसील के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य मेले का भी अवलोकन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित एमओआईस शिवली को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में साफ सफाई प्रतिदिन कराएं, कहीं गंदगी ना होने पाए, अस्पताल में चिकित्सक समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज सही से करें, दवा अस्पताल से ही मरीजों को उपलब्ध कराएं, उन्होंने दवा वितरण कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया एवं संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, उप जिलाधकारी मैथा आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button