उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीएम व एसपी ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए की समीक्षा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 अगस्त 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यों की बिन्दुवार विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कमजोर पैरवी के कारण अपराधी अपराध करने के बाद भी छूटने में सफल हो जाते हैं यह बहुत ही चिंतनीय विषय है इस पर सभी संबंधित यह सुनिश्चित करें कि पैरवी में किसी भी स्तर पर कहीं शिथिलता न बरती जाये ताकि अपराधी को उसके किये की सजा अवश्य मिले और कोई निर्दोष सजा का भोगी न हो। उन्होंने कहा कि यह देखने में आता है कि मेडिकल जांच में कभी-कभी बेवजह विलंब होता है जिससे पीड़ित/पीड़िता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करें कि मेडिकल जांच में किसी तरह का विलंब न किया जाये और सही जांच करते हुए समय से रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये जिससे अभिलेख पंजीकरण आदि में शीघ्रता से कार्यवाही सम्भव हो सके।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी क्षेत्राधिकार/थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट संचालकों को आगाह करें कि यदि किसी स्कूली छात्र-छात्रा द्वारा ड्रेस बदली जाती है तो अवगत कराएं जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न फैले और यदि ऐसे कृत्य को किसी संचालक द्वारा छुपाया जाएगा तो जानकारी होने पर उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button