अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बाजरा व मक्का क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण,

सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के केन्द्र प्रभारियों को दिये सख्त निदेश
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
13 अक्टूबर 2022
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जेपी गुप्ता ने आज बाजरा, मक्का क्रय केंद्र अकबरपुर, राजपुर, झींझक का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 15 अक्टूबर से खरीद चालू होना है परंतु अभी तक केंद्र व्यवस्थित नहीं हो पाए हैं, केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया गया कि केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, डस्टर मशीन, फैन मॉइश्चर मीटर, लैपटॉप आदि उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन बैनर एवं स्टेशनरी अभी नहीं उपलब्ध हो पाए है,ं आज शाम तक केंद्रों को बैनर एवं स्टेशनरी प्राप्त होने की संभावना है। राजपुर में एनएच के किनारे के ईट भट्टे के अंदर स्थित गोदाम को क्रय केंद्र बनाया गया है, परंतु अभी गोदाम के गेट के सामने ईट लगे हुए हैं, उन्हें नहीं हटाया गया है, जिसके कारण गोदाम का गेट नहीं खुल सकता, गोदाम प्रभारी उपस्थित नहीं पाए गए, झींझक मंडी में खरीद स्थान पर थोड़ा सा पानी रुका हुआ पाया गया, मंडी सचिव को तत्काल पानी निकासी कराए जाने का निर्देश प्रभारी डिप्टी आरएमओ को तत्काल समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में 15 से खरीद कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी