उत्तर प्रदेश

अतिरिक्त दहेज की मांग से आहत युवती ने शादी से पहले की आत्महत्या*

Breaking


*गोद भराई के बाद दहेज की हुई मांग 28 मई को होनी थी शादी*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 19 अप्रैल 2025*

*#बिधूना औरैया।*  ककरैया गांव की एक युवती ने गोद भराई के बाद शादी में अतिरिक्त दहेज की मांग किए जाने से आहत होकर शादी के पूर्व ही आत्महत्या कर ली है जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 28 मई को युवती की शादी होने वाली थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।                                                    .प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी याकूबपुर के अंतर्गत आने वाले ककरैया गांव निवासी लगभग 22 वर्षीय पूनम की शादी दिबियापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में तय हुई थी और विगत 27 जनवरी को उसकी गोद भराई समेत कई रस्में भी अदा की गई थी और 28 मई 2025 को दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में शादी होना तय था तभी के ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की गई और अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना हो पाने पर शादी से इंकार कर दिया गया, जिससे आहत होकर शनिवार को पूनम ने अपने कमरे में कुंडे के सहारे दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिधूना, चौकी प्रभारी मूलेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गयें और जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button