पंचायत सहायक बनायेंगे सरकारी शुल्क पर आय,जाति व जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र !

Global times 7 news network
पंचायत सहायकों को मिलेंगे प्रति प्रमाण पत्र 5 रुपये शुल्क
कानपुर नगर ।
शासनादेश के निर्देशानुसार व पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य कराया गया, जिसमें कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के सभी कार्य आसानी से हो सके, जिसके चलते तहसील, ब्लाक की तर्ज पर वर्तमान सरकार द्वारा पंचायत सचिवालयों में भी पिछले एक साल से पंचायत सहायकों/ डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई , जो पंचायतों सभी कार्य की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों सौंप दी गई, पंचायतीराज व्यवस्था के तहत जनपद के ५९० ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय से पंचायत सहायकों के माध्यम से लोगों को सारी सुविधाएं भी मुहैया कराने का कार्य जिला प्रशासन एवं शासन स्तर से युद्ध किया जा रहा है,
जिला समन्वयक सीएमएस मिथुन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशन में जनपद के सभी पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों को अब ई -डिस्ट्रिक्ट सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके तहत पंचायत सहायक अब आय, जाति, निवास, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु इत्यादि प्रमाणपत्रों का भी कार्य निर्धारित सरकारी शुल्क के अनुरूप कर सकेंगे, उन्होंने बताया कि जिसमें कि पंचायत सहायकों को प्रति कागज के हिसाब से न्यूनतम कमीशन भी देय है सकेगा!
जिससे कि जनता को भी कार्य कराने में आसानी मिल सकेगी, और अतिरिक्त खर्च का बोझ भी कम हो सकेगा । जोकि जनपद सभी पंचायत सहायकों को ई डिस्ट्रिक्ट यूजर आई जारी कराने का कार्य युद्धस्तर पर भी चल रहा है ।