हजरत सैयद जमालुद्दीन अजमली इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय नगर के मोहल्ला बड्डा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी के प्रांगण में शुक्रवार को 22 वां यौमे शादात व हजरत सैयद जमालुद्दीन अजमली इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सिकन्दरपुर मो.जियाउद्दीन रिजवी ने भाग लिया तथा विशिष्ट अतिथि शेख मनसफ अली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सैयद सिराजुद्दीन अजमली (प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम वि. वि. अलीगढ़ ने की।
कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरआन पाक के साथ हुआ।
ततपश्चात मुकाबला शुरू हुआ जिस में बलिया,सिकन्दरपुर एवं गाजीपुर की टीमों ने भाग लिया।मुकाबला में मास्टर नजरूल बारी व मास्टर इरशाद अहमद ने स्कोरर की भूमिका निभाई। निर्णायक की भूमिका में डॉ सैयद सिराजुद्दीन अजमली रहे। मुकाबले में प्रथम स्थान पर दारुल उलूम सरकार ए आसी की टीम रही तथा दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः दारुलउलूम जुनेदिया अज्मलिया व सिकन्दरपुर की टीमें रही।मुकाबला खत्म होने के बाद विजेता टीमों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा शील्ड, नकदी व प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हजरत हसन मियां सज्जादानशीन खानकाह बस्ती ने अपने सम्बोधन में बच्चों की हौसला अफजाई किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सिराज अजमली, सैयद मिनहाजुद्दीन, सैयद कमर अली, सैयद जाफर,भीष्म यादव, डॉ दीना प्रसाद, मुन्ना जायसवाल, फ़ैज़ी अंसारी,मास्टर निजामुद्दीन,जमशेद,इरशाद अहमद,क्लामुद्दीन,सलमान,कारी साबिर हुसैन,मास्टर अशरफ,कारी एहतेशाम,हिसामुद्दीन सहित आदि लोग मौजूद रहे।