उत्तर प्रदेशलखनऊ

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 50,54,400 रुपए की अवैध शराब का कराया विनिष्टीकरण।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

एटा:–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री विनोद कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना मलावन जनपद एटा पुलिस द्वारा उत्कृष्ठ पैरवी करते हुए सम्बन्धित माल का माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा से आदेश प्राप्त कर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एटा द्वारा नामित श्रीमान अपर उप जिला मजिस्ट्रेट श्री राम नयन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकीट महोदय श्री संगम मिश्रा एवं श्री अखिलेश कुमार आबकारी निरीक्षक एटा एवं संयुक्त निदेशक अभियोजन एटा द्वारा नामित सहायक अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार गुप्ता एवं श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र थाना मलावन एटा एवं प्रधान लेखक 148 संजय सिंह वर्तमान तैनाती थाना जलेसर एटा एवं एचएम 573 बृजेश कुमार थाना मलावन एटा की मौजूदगी में 1. मु0अ0स0 32/2019 धारा 60(1),63-72 आबकारी अधि0 व 420 भादवि एंवम 2. मु0अ0सं0 176/2019 धारा 60/60(2)-72 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित कुल 702 पेटी अंग्रजी शराव कुल 5467 लीटर अंगेजी शराब के मालों का जेसीबी मशीन मंगाकर समस्त शराब की बोतलो को तोडकर नष्ट कर थाना परिसर मे गड्डा खोदकर नष् कराई गयी । एंवम गत्ता अलग से जला कर नष्ट किया गया । जिसकी वीडियोग्राफी समक्ष नामित अधिकारीगणो की टीम की मौजूदगी मे तैयार की गयी । मुकदमा उपरोक्तो से सम्बन्धित नष्ट की गयी अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50,54,400 रुपये है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button