उत्तर प्रदेशलखनऊ

इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 हेतु तैयारियां लगभग पूरी।

आम व्यवस्थाओं पर रहा जोर, जनता को नही होगी परेशानी।

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
03 फरवरी 2023

जनपद में आगामी दिनांक 06 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 के उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु नवीन प्रयासों के क्रम में इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 का ईको पार्क माती में होने वाले भव्य आयोजन हेतु होने वाली तैयारियां अब दिखने लगी हैं। तैयारियों में हर बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है, जनता की सहूलियत व उनके मनोरंजन हेतु हॉट एयर बलून, बच्चों व बड़ों के लिए बड़े व छोटे झूले, खाने व घूमने हेतु मेले में फूड कोर्ट तथा अन्य खरीद हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का भी आयोजन किया गया है, जहां लोग अपनी पसंदीदा वस्तुओं को देख व खरीद सकते हैं। जनपद में प्रत्येक दिन एक नया आयोजन किया जा रहा है एवं इसकी उपयोगिता बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य रूप से दिन में विभागीय सम्मेलन होंगे जैसे मिलेट महोत्सव, आरोग्य मेला, अन्नपूर्णा महोत्सव, प्रधान महासम्मेलन, नारी महासम्मेलन, युवा महोत्सव आदि का आयोजन दिन में किया जाएगा एवं रात्रि में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रत्येक दिवस लेज़र शो, मालिनी अवस्थी, रामायण, फूलों की होली, अन्नू अवस्थी, सुनील पाल व कैलाश खेर भी देखने को मिलेंगे। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में उक्त कार्यक्रमों से पृथक जनपद की छुपी प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान होगी एवं उनको भी निखारने का मौका मिलेगा व जनपद में भी रोजगार का सृजन व्यापक पैमाने पर है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button