आर एस क्लीनिक में खबर कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ हुई मारपीट

कैमरा आईडी तोडा व मोबाइल रुपए छीनने के साथ जान से मारने की दी धमकी
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
21 सितंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
कुदरकोट कस्बे में आर एस क्लीनिक में खबर कवरेज के दौरान एक पत्रकार के साथ चिकित्सक व उसके साथियों द्वारा मार पीट कर कैमरा आईडी तोड़े जाने के साथ उसकी जेब में पड़े रुपए मोबाइल छीनने के साथ जान से मारने की धमकी देने का पीड़ित पत्रकार द्वारा आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी नीतेश कुमार यादव ने कुदरकोट थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह अनादि टीवी का बिधूना तहसील रिपोर्टर है गुरुवार को लगभग 1.50 बजे वह कुदरकोट एरवाकटरा रोड पर स्थित आर एस क्लीनिक एवं पैथालॉजी में कई मरीजों को लेटा देख वीडियो बनाने लगा इस अस्पताल में आर एस क्लीनिक एवं पैथालॉजी का बोर्ड भी लगा हुआ है तभी डॉ देश दीपक व उसके साथियों ने मुझे अंदर घसीट लिया और गला दबा लिया और लात घूंसों के साथ डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया इस दौरान उसके गले में पड़ी सोने की चैन भी कहीं गिर गई। आरोपियों ने उसका कैमरा आईडी तोड़ने के साथ मोबाइल व विज्ञापन के उसकी जेब में पड़े रुपए भी छीन लिये और में जान से मारने की धमकी देकर छोड़ गये। पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर थाना प्रभारी कुदरकोट मूलेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।