यातायात प्रभारी ने छात्रों से किया संवाद

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 नवंबर 2023
#औरैया।
यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए फफूँद रोड स्थित जेएस भदौरिया इंटर कॉलेज में यातायात प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर यातायात के नियम के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कि आने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। दो पहिया वाहन चालक दो पहिया वाहन चालक गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। वहीं छात्र छात्राओं को समझाया कि अपनी साइड में ही चले। क्षमता से अधिक सवारी को न बैठाए। बताया कि जब भी पिता भाई बहन घर से वाइक लेकर निकले तो उनको हेल्मेट के लिए अवश्य टोकना है चाहे वह लोग नाराज ही हो। विद्यालय परिसर में 100 प्रतिशत बच्चों ने इसके लिए सहमति जताई। यातायात प्रभारी श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल के बच्चे साइकिल चलाते समय भी हेलमेट लगाए। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।