किसान लाल बहादुर सिंह का शव नहर मे मिलने से सनसनी

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035
नगरा बलिया। थाना क्षेत्र के डूमरिया बोझ गाँव के पास नहर मे उतराया शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए बलिया भेज दिया। गुरुवार को सुबह जब लोग नहर के तरफ गये तो नहर मे उतराया शव को देख अवाक रह गये उनके पैर से जमीन ही खिसक गयी इसकी सूचना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान सरियांव गांव निवासी 60 वर्षिय किसान लाल बहादुर सिंह के रुप मे की गयी। परिवार वालों का कहना है कि किसान लाल बहादुर बुधवार को घर से साईकिल से देवकली स्थित बैंक मे गये थे। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आए तो परिवार वाले ढूँढने लगे देर शाम लोगों ने डूमरिया बोझ के पास नहर पर एक साईकिल देखा उसमे टंगे झोले मे कागजात मे पासबुक मिला तो इसकी सूचना परिवार वालो को दी। मगर लालबहादुर नहीं मिले। दुसरे दिन सुबह नहर मे उनका शव पानी मे तैरता मिलने से परिवार वालों मे कोहराम मच गया।