पाकिस्तान गई अंजू की अचानक वतन वापसी, भारत आते ही उठे सवाल, पिता या पति किसके साथ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू लगभग पांच महीने के बाद फिर अपने वतन भारत लौट आई है। अंजू करीब छह महीने पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. जाने के पहले अंजू ने कहा था कि वह बस घूमने के लिए पाकिस्तान जा रही है लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली
अंजू जुलाई के महीने में भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। अंजू के पाकिस्तान जाने की सूचना उनके पति तक को नहीं थी। मीडिया से जब उनके पति ने जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो उन्होंने यह बताया था कि अंजू यह कहकर घर से निकली थी कि वो जयपुर अपनी किसी दोस्त की शादी में जा रही है। । लेकिन उससे लगातार व्हाट्सएप के जरिए बात कर रही थी। 23 जुलाई रविवार की शाम 4 बजे के करीब भी उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात हुई तो अंजू ने बताया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी।
अंजू पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई थी, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का रहने वाला है। इसके बाद अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली । यहां अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया है। वहीं आज वो दोबारा अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत पहुंची है।
किसके पास रहेगी अंजू ?
बताया जा रहा है कि अंजू पाकिस्तान अपने बच्चों को लेने के लिए ही भारत पहुंची है। अंजू के बच्चे अभी उनके पहले पति अरविंद के पास हैं, जिन्हें भी अंजू पाकिस्तान ले जाना चाहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंजू और उनके पहले पति अरविंद के बीच विवाद बढ़ सकता है। पति मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि वो अब अंजू को अपने साथ नहीं रखेंगे। हालांकि बच्चे उनके पास ही रहेंगे। अंजू के माता- पिता ग्वालियर में रहते हैं। माता-पिता भी अंजू के इस कदम के बाद नाराज हैं। भारत लौटने के बाद अंजू किसके साथ रहेगी अभी यह तय नहीं है।