उत्तर प्रदेश

चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तंगापुर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।।

Unnav



*ग्लोबल टाइम 7*
न्यूज़नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के चंद्रिका चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तनगापुर में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधामसे मनाया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे झंडारोहण कॉलेज के संचालक मानवेंद्र सिंह माधव एवं गणेश शंकर सिंह और राज बहादुर सिंह ने किया तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार व प्रमोद कुमार सिंह तथा सभी अध्यापक गण व अभिभावक एवं क्षेत्रीय निर्माण लोग उनके उपस्थिति में कार्यक्रमआयोजित हुआ कार्यकर्ताओं के साथ झंडा फहराया भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नाम से पूरा प्रांगण गूंज मन हो गया वीर जवानों की टोली के भेष में आए बच्चे जाकर तक आकर्षण का केंद्र रहे विद्यालय के छात्राओं ने ऐतिहासिक कार्यक्रम नाट्य कला से पूरा पंडाल गूंजमान हो उठा छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया आयोजित कार्यक्रम में चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तंगापुर प्रबंधक रामकरण सिंह, हरिकरन सिंह मुन्ना, व के के सिंह एवं सभी अध्यापक गढ़ मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button