उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवागन्तुक चौकी प्रभारी ने रनिया पुलिस चौकी की संभाली कमान !


⭕क्षेत्र में पुलिस और आम नागरिक के बीच मधुर संबंध बनाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी-नवागन्तुक चौकी प्रभारी


राम मिलन शर्मा
न्यूज ब्यूरो कानपुर देहात
GT-7 न्यूज नेटवर्क
रनिया कानपुर देहात
जनपद में कड़ी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा दर्जनो उपनिरीक्षको के तबादले के क्रम में शनिवार को नवागंतुक चौकी प्रभारी अतुल गौतम को रनिया पुलिस चौकी का कार्यभार कंधों पर सौंपा गया तथा अपने सहयोगी पुलिस गणों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि इस चौकी क्षेत्र में लगने वाले गांव की भौगोलिक स्थिति को समझने के बाद वह अपराधियों की कुंडली खंगालेंगे ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर डाली जा सके और यह भी कहा कि इलाके के अपराधियों को वो टिकने नहीं देंगे और संभ्रांत नागरिकों का सहयोग लेते हुए वह अपराध नियंत्रण का भरपूर प्रयास करेंगे इसके उपरांत रनिया के प्रमुख समाज सेवी सुरेश सक्सेना ने अपने सहयोगियों सहित चौकी प्रभारी का फूल मालाओं सहित स्वागत किया बताते चलें कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में रनिया चौकी में तैनात तेजतर्रार चौकी प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा का तबादला कर कस्बा रनिया चौकी में तेजतर्रार चौकी प्रभारी अतुल गौतम के कंधे पर कार्यभार सौंपा गया लोगों का यही मानना था कि रनिया जैसी औद्योगिक चौकी में तेजतर्रार प्रभारी की ही जरूरत है क्योंकि यहां पर आए दिन चोरी जैसी घटनाएं घटित होती जिस पर नए चौकी प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ अंकुश लगाने का कार्य करेंगे और कस्बाइयों ने चौकी प्रभारी को बधाई देते हुए चौकी का सही संचालन होने की आस लगाएं हुए है जबकि चौकी प्रभारी अतुल गौतम द्वारा कहा गया कि पुलिस का काम जनता की तकलीफो को सुनकर दूर करना और अपराधियों को उनका सही ठिकाना दिखाना है सो वे जनता की सेवा करने में विश्वास करते हैं उनकी पहली प्राथमिकता सभी के साथ सामंजस्य स्थापित करना है पुलिस और आम नागरिक के बीच मधुर संबंध बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर सख्त नजर पुलिस की होगी पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा विधि सम्मत न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button