उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्राथमिक विद्यालय में रोपे गए पौधे लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।

ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक
शामली: विकास खंड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय न०1लांक में पर्यावरण को दुरुस्त रखने व भावी पीढ़ी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने,इसका महत्व समझाने के उद्देश्य से विद्यालय में पौधारोपण किया गया पेड़ पौधों को मौजूदा समय की बड़ी जरूरत बताते हुए प्रधानाचार्य सुहासिनी चौहान ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण वन क्षेत्र का कटान लगातार जारी है जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है जिसका खामियाजा भीषण गर्मी के रुप में देखने को मिल रहा है उन्होंने सभी बच्चों से पेड़, पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया इस दौरान सहायक अध्यापक दीपक कुमार, अरविंद कुमार, नीरज, अनिल,विजय आदि मौजूद रहे।।