उत्तर प्रदेशलखनऊ

ज्ञानस्थली विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण का आयोजन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 सितंबर 2023

#औरैया।

आज 15 सितंबर शुक्रवार को ज्ञानस्थली अकैडमी औरैया में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर मिश्रा व उप प्रधानाचार्य डॉक्टर लवलेश चौहान ने किया। इस प्रतियोगिता का संचालन गौरव कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने पेड़ों को लगाया पेड़ों को लगाकर काफी खुश थे। जिसमें बच्चे अमृत तोमर, अनामिका तिवारी, सौम्या गुर्जर, कृतिका पाठक, अक्षिता मिश्रा, अनुष्का गौतम , सौम्या बाजपेई, रुचि पाल, सिया यादव, सत्यम मिश्रा, कृष्ण सिंह, अंशुल मयंक, कृष्णा गौर, कनिष्क राजपूत, कनिका गोगोई आदिवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया किया। जिसमें संतोष साहू आकाश, सचान, गौरव, अनुज, विभा, विकास, शुभांगी, श्रुति, बिनू, आशीष, विनय, शिशुपाल बिनु पांडे एवं समस्त स्टाफ सहयोगी रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button