दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
घर में रखा जेवर व नकदी लेकर बीमार पत्नी को चाकू दिखा भाग निकाला बदमाश
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जुगराजपुर बिठूर गाँव में दिन दहाड़े चोरों द्वारा लाखों रुपए के जेवरों के साथ नकदी के चोरी करने की घटना सामने आई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जुगराजपुर बिठूर निवासी संदीप शुक्ला पुत्र धनीराम शुक्ला बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बिठूर के मैनेजर के मैनेजर की गाड़ी का चालक है उनकी पत्नी पूजा का इलाज विगत दो वर्षों से गी लखनऊ से चल रहा है वह अकेले घर पर थी संदीप की माता शशि देवी जो आंगनवाड़ी कार्य करती हैं सुबह अपने कार्यक्षेत्र में चली गई थी छोटा भाई दीपक जो सतगुरु इंटर कॉलेज में शिक्षक है स्कूल गया हुआ था दोनों बच्चे कौशिक व सक्षम भी स्कूल चले गए थे घर में बीमार पत्नी पूजा अकेले ही थी, इसी अवसर का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर के खुले हुए जीने से घर में उतर कर घटना को अंजाम दिया | बदमाशों द्वारा हथौड़े से बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए रुपये 18 हजार तथा सेफ में रखे हुए 39 हजार नकद तथा छोटे भाई दीपक की शादी के लिए बनवाए गए लगभग तीन लाख रुपयों का जेवर जो एक पन्नी में बखारी में रखे हुए थे तथा अन्य जो भी जेवर घर में था सभी को अपने साथ ले गए | इसके साथ ही अन्य जानकारी में इस घटना में चोरों द्वारा कुल तीन हार ,17 अंगूठी ,दो जंजीर ,3 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी गुच्छी ,चार जोड़ी झुमकी ,5 मांग वेंदी ,सात जोड़ी तोड़ियां,दो जोड़ी टप्स, चार कंगन, तीन जोड़ी ब्रजबाला, तथा तीन मंगलसूत्र अपने साथ चोरी करके ले गए| घर में रह रही वीमार पत्नी पूजा को बदमाशों ने चाकू दिखा भयभीत करते हुए घटना को अंजाम देकर भाग निकले | घटना की सूचना पर 112 नंबर के दीवान हरिनाम सिंह मौके पर पहुँचे, इसके उपरांत शिवली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की वारीकी से छानबीन करते हुए घटना के खुलासे का हर सम्भव प्रयास करने में जुट गयी है |